Loved boy (rishi Kapoor) दुनिया को अलविदा किया बॉली वुड का एक और सितारा(rishi Kapur) परिचय (introdaction) Bollywoo के नीव कहें जाने वाले कपूर फैमिली के 4 सितम्बर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर का मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में आज 30/04/2020 को सुबह 8.30 बजे 67 साल की उम्र में निर्धन हो गया दो साल से वो बांन कैंसर से पीड़ित थे जिसका इलाज अमेरिका में चल रहा था कुछ दिन पहले वो मुंबई अपने घर चले आए थे । परिवारिक जिंदगी (family Life) ऋषि कपूर का पारिवारिक जिंदगी बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध कपूर फैमिली से जुड़ा था । वहीं कपूर फैमिली जिसने बॉलीवुड को एक नए मुकाम पर ला कर खड़ा किया उनके दादा prithavi राज कपूर और पिता राज कपूर जो बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और निर्देशक थे इनके अलावा इनके दो भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर इनके परिवार में शामिल थे जिनके साथ इन्होंने कंपियान स्कूल मुंबई और मेयो कॉलेज अजमेर से शिक्षा ग्रहण किया । इनके परिवार के साथ इनके मामा प्रेम नाथ और राजेंद्र नाथ चाचा शशी कपूर और शम्मी कपूर भी इनके परिवार का कहे या फिर बॉलीवुड
इस gyani bharat blog में आप धर्म से लेकर कहानी ,हेल्थ ,कहानियां और न्यूज़ ,कुछ नामी हस्तियों आदि के जीवनी के बारे में पढ़ने को मिलेगा साथ ही इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी