परिचय अनेक पुस्तकों की रचयिता रितु राठौर का नाम भारत ही नहीं पूरे देश ,विदेश में प्रशिद्ध है । आज कल अनेको ट्रस्टों एवम सामाजिक कार्यो।में सम्लित होकर अपने वक्तव्य को लोगों तक पहुचाती हैं । उनका बेबाक अंदाज ,वाणी लोगों के दिलों पर एक छाप छोड़ कर जाती हैं । रितु राठौर भारत के धर्म ,संस्कृति ,को बचाने और उनकी गरिमा को बनाये रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं । इस लेख में इन्फिनिटी फाउंडेशन चैनल शो में मेजबान के तौर पर दिए गए भाषण में उन विचारों को लिखा गया है जिससे आप सब को एक नई दिशा मिल सके और कुछ धर्म ,अपने कर्म के ज्ञान को जान सके । रितु राठौर की जुबानी नमस्ते ! मैं रितु राठौर हूं आज आप सभी के सामने इस इन्फिनिटी फाउंडेशन चैनल शो के जरिये अपने बात आप सभी के सामने रखने का मौका मिला है इसके लिए आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद । हमारी तरह ऐसे कई कार्यक्रम विभिन्न लोगों द्वारा होस्ट किया जाएगा। और प्रत्येक व्यक्ति का अपना स्वरूप, अपनी शैली, अपना व्यक्तित्व हो सकता है। आप जानते हैं प्रत्येक मेजबान, प्रत्येक शो होस्ट तैयार करेगा
इस gyani bharat blog में आप धर्म से लेकर कहानी ,हेल्थ ,कहानियां और न्यूज़ ,कुछ नामी हस्तियों आदि के जीवनी के बारे में पढ़ने को मिलेगा साथ ही इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी